WhatsApp Join Button WhatsApp Icon
1

DELED Course Admission 2024: 12वीं के बाद सरकारी शिक्षक बनना चाहते है तो करना होगा यह कोर्स, आवेदन शुरू हो चुकी है

DELED Course Admission 2024: दोस्तों अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं और एक सरकारी शिक्षक के रूप में अपने करियर को आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपके लिए DELED कोर्स करना एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

DELED का मतलब है Diploma in Elementary Education जो 2 साल का एक कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद आप प्राथमिक या उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक बन सकते हैं। हमारे देश में सबसे लोकप्रिय कोर्स में से DELED एक अन्यतम है।

दोस्तों आपको बता दे की 2024 वर्ष के लिए हाल ही में DELED कोर्स की एडमिशन शुरू हो गया है, जिसके लिए सभी 12वीं पास किये छात्र दाखिला ले सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार 20 जून तक DELED एडमिशन के लिए Entrance परीक्षा कराई जाएगी।

अगर आप DELED Admission 2024 के लिए इच्छुक है तो 25 अप्रैल से लेकर 15 में तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। DELED कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़िए।

Read Also: Assam Free Laptop Yojana 2024 – Apply Now

DELED Course Admission 2024: Overview

Course NameD.El.Ed
Full NameDiploma in Elementary Education
Course Duration2 Years
Eligibility12th Pass
Application ModeOnline
Job OpportunitiesTeacher
Updated on30 April 2024
Get Latest UpdatesClick Here

DELED Course Educational Qualification

DELED में आवेदन करने लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है। इसके अलावा जनरल वर्ग के आवेदक 12वीं या समकक्ष परीक्षा कम से कम 50% और SC/ST वर्ग के लिए 45% मार्क्स होना अनिवार्य है।

Read Also: Free B.Ed Course in India 2024: अब फ्री में करे B.Ed, यहाँ करे Apply

DELED Course Age Limit

अगर आप DELED कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हो तो आपकी आयु 30 सितम्बर 2024 के तहत न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होना चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के लिए आयु मे छूट प्रदान की जाएगी।

Minimum Age18 Years
Maximum Age24 Years
Age Relaxation5 Years (For SC, ST, PWD)

DELED Course Admission Fee

DELED एडमिशन में आवेदन करने के लिए General वर्ग के लोग ₹500 और ST/SC/OBC/EWS वर्ग के लोगो को ₹250 आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा।

CategoryFee
URRs. 500
ST/SC/OBC/EWSRs. 250
Fee Payment ModeOnline

DELED Course Admission 2024 Important Dates

Online Apply Start Date25 April 2024
Online Apply Last Date15 May 2024
Admit Card Release DateUpdated soon
Entrance Exam DateUpdated soon

Recquired Documents For DELED Admission

DELED Admission मे आवेदन करने के लिए छात्रों को कुछ जरुरी दस्तावेजो की आवश्यक होगी, जैसे की कक्षा 10 और 12 का मार्कशीट, सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, आय प्रमाण पात्र, निवास प्रमाण पात्र, जाति प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, ईमेल इत्यादि।

DELED Admission 2024 Apply Procces

DELED कोर्स करने के लिए इच्छुक उम्मीदबार 15 मई 2024 से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये:

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। या आप निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी कर सकते है।
  • होम पेज पर आपको DELED Admission 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको मांगी हुई फॉर्म को भर कर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
  • ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा होने के बाद Login ID और Password प्राप्त करे।
  • अब आपको लॉगिन कर के आवेदन फॉर्म को पूरा भरना होगा।
  • इसके साथ जरुरी दस्तवेजों को भी अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन फीस जमा करनी होगी।
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद फॉर्म के प्रिंटआउट निकाल सकते है।

DELED Course Admission 2024 Online Apply Links

Official WebsiteClick Here
Official NotificationClick Here
Online ApplyClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
HomepageClick Here
-Video: DELED Course Admission 2024-

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से DELED Course Admission 2024 के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। 12वीं पास छात्र जो सरकारी शिक्षक के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें DELED कोर्स की ओर जरूर ध्यान देना चाहिए। आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा, कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इस कोर्स के संबंधित कोई सवाल हो तो कमेंट में जरूर पूछें।

FAQs: DELED Course Admission 2024

DELED कोर्स क्या है?

DELED का मतलब है “Diploma in Elementary Education” जो कि एक 2 साल का कोर्स है। इसके पूरा करने के बाद आप प्राथमिक या उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बन सकते हैं।

DELED Admission 2024 के लिए योग्यता क्या चाहिए?

आवेदन करने के लिए आपको 12वीं कक्षा में पास होना चाहिए। आमतौर पर, जनरल वर्ग के छात्रों के लिए कम से कम 50% और SC/ST वर्ग के छात्रों के लिए 45% अंकों के साथ पास होना चाहिए।

DELED Admission 2024 का आवेदन शुल्क क्या है?

आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के छात्रों को ₹500 और SC/ST/OBC/EWS वर्ग के छात्रों को ₹250 भुगतान करना होगा।

DELED Admission 2024 की अंतिम तिथि क्या हैं?

ऑनलाइन आवेदन 25 अप्रैल 2024 से शुरू हो रहा है और 15 मई 2024 तक चलेगा।

Leave a Comment